img

Saturday, January 5, 2019

AC मोटर का आविष्कार किसने किया

AC मोटर का आविष्कार किसने किया



आधुनिक युग में लगभग सभी काम पावर के कारण ही किया जाता है वह चाहे किसी भी तरह से यूज की जाए पावर के बिना आज के कुछ भी कम नहीं होता है और आज के समय में बहुत तेजी से विकास हो रहा है वह चाहे किसी भी चीज का हो चाहे कपड़ा इंडस्ट्रियल है या किसी भी तरह की कोई गाड़ियां मोटर सभी बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं आज लगभग हर क्षेत्र में किसी न किसी चीज का उद्योग या कंपनी चल रही होती है पहले के मुकाबले आज के समय में बहुत तेजी से सामान को ले जाया और बनाया जा रहा है बड़े बड़े उद्योग धंदे चल रहे हैं और उन उद्योग धंधों के अंदर एक चीज ऐसी होती है
जो कि सबसे ज्यादा यूज़ की जाती है जी हां हम बात कर रहे हैं मोटर की मोटर एक ऐसी युक्ति है जो कि विद्युत से चलती है यह युक्ति विद्युत के बिना तो नहीं चलती लेकिन जब चलती है तो यह बहुत से लोगों के  बराबर अकेली काम करती है पहले लोग हाथों से काम करते थे जब मोटर नहीं थी लेकिन धीरे-धीरे जैसे जैसे विकास हुआ तो मोटर का आविष्कार किया गया जब मोटर आई तब इतनी खास नहीं थी लेकिन समय के साथ साथ में भी बदलाव होते गए और बहुत सी अच्छी अच्छी मोटर बनाई गई जो की बहुत तेजी से काम कर सकती थी मोटर यदि आप किसी भी चीज़ में लगाते हैं और उसको विद्युत प्रदान करते हैं तो यह अपने आप काम करना शुरु कर देती 


आजकल लगभग सभी बड़े बड़े उद्योगों में मोटर इस्तेमाल करके काम किया जाता है जैसे बड़े-बड़े कपड़े मिलो में मोटर से मशीन को चलाया जाता है मोटर नहीं तो किसी इंजन या दूसरी मशीन कि तरह इतना शोर करती है और ना ही उसका इतना ज्यादा खर्च होता है और मोटर बहुत ही थोड़ी सी जगह में लगाया जा सकता है इसलिए आजकल बहुत सी जगह मोटर का इस्तेमाल किया जाता है वैसे तो हम हर जगह मोटर को देखते हैं लेकिन मोटर कोई एक प्रकार की नहीं होती यह भी अलग-अलग तरह की होती है मोटर कितने तरह की होती है यह हम आपको नीचे बताएंगे



तो आज हम आपको इस पोस्ट में मोटर के सभी प्रकार के बारे में बताएंगे और मोटर से संबंधित कुछ रोचक जानकारी आपको देंगे लेकिन आप याद रखें हम आपको इस पोस्ट में सिर्फ AC बिजली मोटर के बारे में ही जानकारी देंगे तो आप नीचे दी गई जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ें यह आपके लिए बहुत ही जरूरी है

Ac मोटर का आविष्कार किसने किया

एक इंडक्शन मोटर एक AC बिजली की मोटर होती है ये मोटर विद्युत शक्ति को मकनिकल शक्ति में बदलती है और ये यह मोटर सबसे अधिक उद्योगों उपयोग में आता है जिसके कारण इसे उद्योगों का वर्कहॉर्स कहते हैं। इसमें घिसने वाला कोई अवयव नहीं है जिससे यह बिना मरम्मत के बहुत दिनो तक चल सकता है क्योकि इस मोटर  में बहुत ज्यादा पॉवर देती है|
सबसे पहले 1824 में, फ्रेंच भौतिक विज्ञानी फ़्राँस्वा Arago चुंबकीय क्षेत्र घूर्णन के अस्तित्व तैयार की गया , Arago के घुमाव, जो मैन्युअल पर और बंद स्विच बदल कर, वाल्टर Baily प्रभाव में पहली आदिम इंडक्शन मोटर के रूप में 1879 में प्रदर्शन किया उसके  बाद में 1887 में टेस्ला अक्टूबर और नवंबर 1887 में अमेरिकी पेटेंट के लिए आवेदन किया है और उन्होंने 1887 में एक मॉडल तेयार किया और उसी समय उन्होंने उस पर कम करना शुरु कर दिया और उन्होंने एक इंडक्शन मोटर तेयार की जो AC बिजली पर चलती है |
यह मोटर दो प्रकार की तेयार की गई थी एक तो ऐसी जिसमे एक फेज और एक जिसमे तीन फेज और यह पॉवर के हिसाब से बनाई गई थी जिसमे एक फेज है वो तो घरो में उपयोग ज्यादा की जाती है इन्हें फ्रैक्शनल हॉर्शपॉवर मोटर भी कहते हैं। जैसे पंखों, धुलाई की मशीनों के मोटर आदि और जो तीन फेज की मोटर है वो उद्योगों उपयोग में ज्यादा आती है |

No comments:

Post a Comment

These hyper-efficient solar panels could actually live on your roof soon (सोलर पैनल)

  The clean energy boffins in their labs are always upping the theoretical limit on how much power you can get out of sunshine, but us ...