img

Sunday, January 6, 2019

AC और DC मोटर में अंतर

Difference Between DC and AC Motors

AC motor और DC motor में क्या अंतर है ?


1. करंट --

● AC motor केवल alternating current ( प्रत्यावर्ती धारा ) पर कार्य करती है

● DC motor केवल Direct current ( दिष्टधारा ) पर कार्य करती है
2. सप्लाई -

● AC motor में स्टेटर को प्रत्यावर्ती इनपुट सप्लाई से जोड़ा जाता है
● DC motor में स्टेटर और आर्मेचर दोनों को DC इनपुट सप्लाई से जोड़ा जाता है

3. Starting torque -

● सामान्यतः AC motor का starting torque काम होता है
● सामन्यतः DC मोटर का Starting torque अधिक होता है
4. Size -

● AC मोटर का आकार कम होता है
● डीसी मोटर का आकार अधिक होता है

5. बैटरी द्वारा चालान -

● AC मोटर को बैटरी द्वारा सीधे उपयोग नही किया जा सकता क्योंकि बैटरी में दिष्टधारा होती है जबकि AC मोटर केवल प्रत्यावर्ती धारा पर कार्य करती है

● DC मोटर को बैटरी द्वारा सीधे ही उपयोग किया जा सकता है

इसके अलावा AC मोटर और DC मोटर दोनों एक ही सिद्धांत पर कार्य करती हैं ।

No comments:

Post a Comment

These hyper-efficient solar panels could actually live on your roof soon (सोलर पैनल)

  The clean energy boffins in their labs are always upping the theoretical limit on how much power you can get out of sunshine, but us ...